रक्षाबंधन, भाईदूज से लेकर प्रत्येक त्योहार व खुशी के अवसर पर अपने घर में पतंजलि गाय का घी, कच्ची घानी सरसों तेल, राइस ब्रान ऑयल तथा पतंजलि के शुद्ध सात्विक, पौष्टिक उत्पाद ही घर लाएं और अपने परिवार को मिलावट के जहर से बचाएं। अशुद्ध आहार का एक भी कण यदि आपके शरीर में जाता है, तो वह आपके ब्लड से डी.एन.ए. तक में विध्वंस करके आपको बुढ़ापे की ओर धकेल देता है। (रेफरेंस: आयुर्वेद, भगवत् गीता व उपनिषद्)
" मैं हर दिन, हर एक बहन व उसके परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध हूँ
परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी”
Posted On: 29 Aug 2023 2:34 PM